हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट। 
हरिद्वार (रुड़की)। कोरोना वायरस लॉकडाउन का असर सिविल अस्पताल रुड़की के ब्लड बैंक पर भी पड़ने लगा है। ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले दानवीर अब कम आ रहे हैं। जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने लगी है। तीन ग्रुप का तो एक भी यूनिट ब्लड नहीं है। वहीं तीन ग्रुप में केवल एक दो यूनिट ही ब्लड शेष रह गया है। ब्लड की यूनिट कम रह जाने से थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर संकट गहरा गया है। हर माह 56 थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को ब्लड दिया जाता है। लॉक डाउन शुरू होने के बाद से अस्पताल के ब्लड बैंक में आने वाले दानवीरों की संख्या लगातार कम हो रही है। अस्पताल ब्लड डोनेट कैंप भी नहीं लगवा पा रहा है। इससे ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है। ओ पॉजिटिव व बी पॉजिटिव के अलावा अन्य ग्रुप का ब्लड लगभग खत्म हो चुका है। ओ पॉजिटिव की 19 यूनिट व बी पॉजिटिव की 26 यूनिट रह गई है। इससे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और अस्पताल में डिलीवरी के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की दिक्कत काफी बढ़ सकती है।