भूतपूर्व चेयरमैन श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी ने लॉकडाउन में गरीबों को वितरित किया भोजन।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।         

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी ने दीपिका गैस एजेंसी के पास हजारों लोगों को भोजन वितरित किया और कहा कि हम किसी भी गरीब को भूखे नहीं मरने देंगे। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक हम भोजन वितरित करते रहेंगे।

भोजन वितरित करने का कार्य 10 से 12 लोग कर रहे हैं। भोजन का वितरण सुबह 9:00 बजे से आरंभ हो जाता है और करीब दोपहर 1:00 बजे तक यह कार्य बराबर चलता रहता है। खाना लाने के लिए रिक्शे का इंतजाम किया गया है। उनके कार्यकर्ता रिक्शे से बराबर खाना लाते रहते हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से दूरी बनाकर और घर में रहकर बचा जा सकता है। मगर भूखे पेट आदमी कब तक जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा हम किसी गरीब को भूखे नहीं मरने देंगे।