बीएचईएल ने बनाई इलेक्ट्रो स्टेटिक मशीन।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।           


कोरोना महामारी लगभग पूरी दुनिया में पैर पसार चुकी हैं। इसी को देखते हुए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल) हरिद्वार और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने मिलकर एक इलेक्ट्रोस्टेटिक डिसइंफेकशन मशीन तैयार की हैं।  बीएच इएल की हैवी इलेक्ट्रिकल्स इक्यूपमेंट प्लांट (हीप) इकाई के कार्यपालिका निदेशक संजय गुलाटी ने शनिवार को मशीन का लोकार्पण किया।                     

गुलाटी ने कहा कि अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, स्कूल कार्यालय, अतिथि गृहों आदि में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में यह मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीं। इस मशीन से प्रथम चरण में  बीएचइएल के अस्पताल परिसर में बड़ें  पैमाने पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया। बताया कि इस पोटेंबल मशीन के माध्यम से इंडोर एरिया जैसे कि अस्पताल, कार्यालय आदि के अंदर भी प्रभावी रूप से कोशिश  डिसइंफेकटेंट का छिड़काव किया जा सकेगा। इसमें  डिसइंफेकटेंट की कम मात्रा  का प्रयोग होने उसकी बचत भी होगी। साथ ही इस मशीन से निकलने वाली तीव्र , सूक्ष्म और आवेशित तरल बूंदें बारीक सतहों तक पहुंचकर एक कीटाणुनाशक परत बनाने का कार्य करती है।