अफवाह फैलाने वाले लोगों पर लगेगी रासुका।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में डी.जी.लॉ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार जी ने हरिद्वार में ज्वालापुर के पाबंद पांवधोई क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने एस.एस.पी.सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली एवं इसके साथ साथ जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।डी.जी.ने यह भी साफ किया है कि लॉक डाउन का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जायेगा। डी.जी.लॉ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार जी ने यह भी कहा है कि लॉक डाउन के समय यदि कोई भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट अथवा अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्रवाई की जाये।उन्होंने सफाई कर्मचारियों एवं एस.पी.ओ.से भी जानकारी ली। उन्होंने रमजान को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए यह कहा है कि लॉक डाउन में रमजान के दौरान भी अपने अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें। इसके लिए उलेमाओं,एवं स्थानीय लोगों के साथ मिटिंग करके सहयोग की अपील की जाये। इस दौरान एस.पी.क्राइम आयुष अग्रवाल.एस.पी.  सिटी कमलेश उपाध्याय,सी.ओ.सिटी अभय प्रताप सिंह,एवं ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव आदि मौजूद रहे।