नजीबाबाद। भाजपा के युवा नेता शशांक कर्णवाल ने प्रेस मेें जारी बयान में कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाॅकडाउन को बढ़ाने के फैैसले का मैं स्वागत करता हूँ। यह फैसला देश हित में लिया गया फैसला है। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 ने विकसित देशों तक की नींव हिला कर रख दी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। जबकि हमारे देश ने काफी हद तक अपने आप को कोरोना वायरस से बचा रखा है। शशांक कर्णवाल ने कहा यह देश की परीक्षा का समय है। हम सब अपनी देश भक्ति का प्रमाण अपने घर में रहकर देना है। अनावश्यक रुप से घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। अपना वक्त घर में ही गुजारें, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखें। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। फेस मास्क अवश्य लगायें। बुखार, सर्दी, खाॅसी व सांस मे दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर तुरन्त डाॅक्टर से सम्पर्क करें। हम सबका जीवन अनमोल है, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, अपनी व अपने देश की सुरक्षा में सहयोग करें। लाॅकडाउन ही कोरोना संक्रमण से बचने में कारगर साबित होगा।
अपनी देश भक्ति का प्रमाण अपने घर में रहकर दें