हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के धनौरी गाँव में राजा जी टाइगर रिजर्व की टीम ने देर रात्रि में हजारा ग्रंट गाँव में छापा मारकर लाखों रुपए की जंगल से काटी गयी लकड़ी बरामद की। मुकदमा दर्ज करके फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गयी। राजा जी टाइगर रिजर्व की बेरिबाड़ा रेंज में एक सप्ताह वन तस्करों ने शीशम के पेड़ काट डाले थे। रेंज की टीम आरोपियों की तलाश को लेकर सर्च अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना के अनुसार बेरिबाड़ा रेंज के रेंजर श्री विजय कुमार सैनी जी के नेतृत्व में बेरिबाड़ा,हरिद्वार, और खानपुर रेंज एवं सिडकुल पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से छापा मारकर आजिम पुत्र फरीद निवासी हजारा ग्रंट की आरा मशीन से शीशम की लकड़ी बरामद की। इसके अलावा सागौन, खैर एवं शीशम आदि की कीमती लकड़ी और फर्नीचर बरामद किया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़े हुये रेंजर श्री विजय कुमार सैनी जी ने यह भी बताया है कि आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । मौके पर मौजूद छापा मारने वाली टीम में वन दरोगा राम सिंह,आंचल सिंह,मदन रावत, ब्रिजेश,अशोक कुमार एवं संजय आदि शामिल रहे।