आईआरसीटीसी साइट पर बुक हो रही रेल टिकट।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।         


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। पैसेंजर ट्रेनों के पहिए थमे हैं, जबकि पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) भी बंद पड़ा है। लॉक डाउन की अवधि में आईआर सीटीसी के साइट से भी टिकट बुक नहीं हो रहे हैं। हालांकि 14 अप्रैल के बाद के टिकट ऑनलाइन बुक हो रहे हैं। 21 दिनों का लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस बीच पैसेंजर ट्रेन बंद है। रेलवे का पी आर एस भी बंद है। रेल आरक्षण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। हालांकि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर टिकटों की बुकिंग जारी है। मौजूदा नियम के तहत यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले रिजर्वेशन की सुविधा मिलने लगती है। इसी नियम के तहत 15 अप्रैल और इससे आगे की तिथियों की यात्रा के लिए 120 दिन पहले से ही रिजर्वेशन बुकिंग की सुविधा दी गई है। रेलवे की पैसेंजर सेवाएं लॉक डाउन से पहले 22 मार्च से ही रोक दी गई थी। लेकिन माल गाड़ियां सामान्य तौर पर चल रही हैं। रेलवे किंग पैसेंजर सेवाओं को 15 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू होने में वक्त लग सकता है।