हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (लक्सर)। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग शहरों से आए जमातियों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जमातियों में संक्रमण होने के मामले लगातार सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। मंगलवार को 128 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीएमओ डॉ एचडी शाक्य और लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुल्तानपुर, नरोजपुर और बहादरपुर खादर गांव में पहुंची।। टीम ने यहां होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घरों और धर्मस्थलों का सैनिटाइजेशन किया। इसके अलावा दूसरे शहरों से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा। दूसरे शहरों से लौटे लोगों और जमातियों के संबंध में तत्काल प्रशासन को जानकारी देने की अपील की गई। डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि जिन स्थानों पर जमाती आकर ठहरे थे, वहां पर रहने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही मस्जिदों के पास रहने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।