विदेशों से आए 10 और लोगों की स्क्रीनिंग शुरू।



हरिद्वार (उत्तराखंड ) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।             


 

हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर चिन्हित 9 देशों से लौटे 10 और लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इससे पहले विभाग ने 20 लोगों को चिन्हित किया था। अब इनकी संख्या 30 पर पहुंच गई है। सीएमओ डॉ सरोज नैथानी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनके घर पहुंचकर इन लोगों की मेडिकल जांच, स्क्रीनिंग, काउंसिलिंग आदि कर रही । डॉक्टर नैथानी के अनुसार इन लोगों की आने वाले 28 दिनों तक मॉनिटरिंग होगी और इनकी काउंसलिंग की जाती रहेगी। इनकी दिनचर्या पर पूरी नजर रखी जाएगी। सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी ने बताया कि चिन्हित देशों में चीन , जापान, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया, कोरिया, वियतनाम और इंडोनेशिया शामिल है।