हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार की कनखल नगरी में कनखल वैश्य कुमार सभा धर्मशाला में वैश्य समाज की ओर से आयोजित होली महोत्सव में संस्कृति एवं सद्भाव के खूब रंग बरसे। लक्सर के विधायक श्री संजय गुप्ता जी ने यह भी कहा है। कि होली एक ऐसा पर्व है। जब हम सभी एक दूसरे के साथ मतभेद मिटाकर मनाते हैं।तो यह त्यौहार प्रेम,प्यार,एवं सौहार्द को बढाता है।पूर्व विधायक अमरीष कुमार ने भी उपस्थित जन समूह को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। समरोह में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी सुधीर गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी,के.एल.गुप्ता एडवोकेट, राजेश गुप्ता आदि ने भी विचार रखे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण संग फूलों की होली रहा। उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने राधा कृष्ण के साथ जमकर फूलों की होली खेली।