शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नरेंद्र सिंह नेगी ने कार्यक्रम की तैयारी को संगठन पदाधिकारी के साथ एक बैठक की विशेष कार्य अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने एवं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता के सामने रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ वार्ता की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने को सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता जताते हुए जिम्मेदारी आपस में बाॅटी।
उत्तराखंड राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर 18 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास के 3 साल "बातें कम और काम ज्यादा की थी" एक भव्य कार्यक्रम होगा।