हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार रुड़की। अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हां अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ित की देखभाल कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनना होगा। साथ ही बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर भी मास्क पहनना चाहिए। सिविल अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर संजय कंसल के अनुसार, मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए। अगर हाथ लग जाए तो तुरंत धो लें। मास्क को इस तरह से पहनें कि जिससे आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा ढका रहे। उतारते वक्त भी मास्क का फीता पकड़ कर निकालना चाहिए।