सिडकुल पुलिस ने फर्जी दरोगा को भेजा जेल।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में सिडकुल पुलिस ने फर्जी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। फर्जी दरोगा के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा एवं दो कारतूस बरामद किये। सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान औरंगाबाद के योग ग्राम रोड़ पर बाइक सवार वर्दीधारी फर्जी दरोगा जितेन्द्र कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र नथलू  निवासी तुगलपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर को पकड़ लिया। जब कि बाइक सवार उसका दोस्त ललित कुमार निवासी दिल्ली मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी श्री प्रशांत बहुगुणा जी ने यह भी बताया है। कि बुधवार को आरोपी फर्जी दरोगा जितेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जब कि आरोपी के दोस्त की तलाश की जा रही है।