श्री हरि कथा श्रवण से ही होती है मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।



उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के पंत द्वीप मैदान में आयोजित श्री विष्णु महापुराण कथा के शुभारंभ पर बाबा बंशी वाले महाराज ने यह कहा है कि जो भी व्यक्ति भगवान श्री हरि विष्णु की कथा का श्रवण करता है। उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में श्री हरि विष्णु महापुराण कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। कथा व्यास स्वामी श्री कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने यह कहा है कि कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगा तट पर कथा के श्रवण का प्रभाव सहस्त्र गुणा बढ़ जाता है। बाबा बंशी वाले महाराज जी के सानिध्य में गंगा तट पर श्री हरि विष्णु महापुराण की कथा सुनने का अवसर अत्यंत दुर्लभ है। इस दौरान आर.एस.एस.के प्रदेश प्रभारी पद्म सिंह,आचार्य दिवाकर, विवेकानंद ब्रह्मचारी, भावना गोयल, ममता जिंदल, कृष्ण कुमार, अश्विन गर्ग एवं पवन आदि इस मौके पर मौजूद रहे।