हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार/रुड़की। सेनीटाइज करने पहुंचे 3 कर्मचारियों और सफाई नायक के साथ गली के कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। विरोध करने पर छत से एक कर्मचारी के ऊपर महिला ने गमला फेंक दिया। उसने भागकर जान बचाई। सूचना मिलते ही सभी सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। किसी तरह पुलिस उसे कोतवाली ले आई तो यहां भी बड़ी संख्या में कर्मचारी जमा हो गए और नारेबाजी की।शनिवार शाम करीब 3:00 बजे 3 सफाई कर्मचारी रोहित,अमन और शक्ति जादूगर रोड पर गुरुद्वारे के पीछे वाली गली में सैनिटाइज करने पहुंचे। इसी बीच गली के एक व्यक्ति ने नाली सफाई नहीं होने की बात कही। कर्मचारियों ने कहा कि नाली भी साफ कर देंगे। लेकिन अभी कोरोना के चलते शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने कर्मचारियों से अभद्रता और मारपीट कर दी। कर्मचारियों ने विरोध किया तो दो पड़ोसी और आ गए। तीनों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। कर्मचारियों ने सूचना,सफाई नायक दिनेश पिंकी को दी। दिनेश मौके पर पहुँचे तो आरोप है कि तीनों ने सफाई नायक से भी मारपीट की। इसके बाद तीनों अपने घरों में घुस गए। मारपीट का विरोध करने पर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा किया। तो एक महिला ने छत से गमला फेंक दिया। बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी गली में पहुंचे और हंगामा कर दिया। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने पुलिस ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को घर में घुसकर हिरासत में लिया और बाहर ले आई। बाहर आते ही कर्मचारियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह पुलिस ने उसे बचाकर कोतवाली पहुंचाया। तब तक सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था बंद करके गली के बाहर जुट गए। सूचना मिलते ही मेयर गौरव गोयल, विधायक देशराज करण वाल भी मौके पर पहुंचे और विवाद शांत करवाने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। इस दौरान एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई रविंदर सिंह, एसआई अंकुर शर्मा समेत सिपाही प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, विनोद चपराना और लईक अहमद समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह मामला शांत किया।