सेल्स टैक्स अधिकारी एंव दुकानदार के बीच हुई मारपीट।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की शहर में सहारनपुर के एक सेल टैक्स अधिकारी एंव एक बैटरी की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बीच बैटरी की कीमत को लेकर आपस में मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार सहारनपुर के एक सेल टैक्स अधिकारी किसी काम से शुक्रवार को रूड़की आये थे। यहाँ वह गणेशपुर में एक बैटरी की दुकान पर पहुंचे। बैटरी की दुकान पर कीमत को लेकर उनकी दुकानदार से बहस हो गई। और यह भी बताया जा रहा है कि दोनों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि मामला मारपीट में बदल गया। सेल टैक्स अधिकारी ने वहाँ कुछ लोगों को बुलाकर दुकानदार पर मारपीट का आरोप लगाया। जब कि दुकानदार ने सेल टैक्स अधिकारी पर बिना जी.एस. टी.के बैटरी लेने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने गंगनहर कोतवाली पहुँच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी श्री राजेश शाह जी ने यह बताया है कि दोनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी।