सीपीयू के जवानों ने लौटाया फोन।

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।               


रुड़की। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर वाहनों की चेकिंग कर रहे सीपीयू के 2 जवानो ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर गिरा एक मोबाइल युवक को वापस कर दिया। युवक ने मोबाइल मिलने पर दोनों जवानों को शुक्रिया अदा किया। रविवार को सीपीयू के जवान प्रवेश और प्रवेंद्र को रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान एक मोबाइल फोन मिला। इस बीच मोबाइल पर फोन स्वामी की कॉल आई। सीपीयू मालिक ने मोबाइल मालिक को रोडवेज पर बुलाकर फोन वापस कर दिया।