सरकार ने मजदूरों को अपने-अपने गांव जाने पर लगाई पाबंदी।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से‌ शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।               


सरकार ने मजदूरों को अपने अपने गांव जाने पर  रोक इसलिए लगाई, क्योंकि एक भी व्यक्ति संक्रमित होकर गांव गया तो उससे गांव भर को संक्रमण फैल सकता है। इसी तरह से एक गांव से दूसरे गांव फैलता ही चला जाएगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के  लिए सरकार ने यह कदम उठाया। इसीलिए सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए कि जो मजदूर जहां है, उन्हें वही रहने दिया जाए। सरकार ने यह भी निर्देशित  दिये कि कोई व्यक्ति संक्रमित है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दे। चीन में स्थिति अब सामान्य है। अब कोई नया व्यक्ति संक्रमित नहीं हो रहा है। संक्रमित मरीज भी ठीक हो रहे हैं। चीन का कहना हैं कि इस बीमारी से लड़ने के लिए कोई दवा अभी तक नहीं बनी है। इसका इलाज सिर्फ बचाव है और बचाव तभी हो सकता है जब आप अपने घरों में रहे।