हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के पंत द्वीप मैदान में आयोजित श्री विष्णु महापुराण की कथा के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा बंशी वाले महाराज ने यह कहा है कि समस्त योनियों में मानव जीवन सर्व श्रेष्ठ है। जो मनुष्य मोह माया के जाल से मुक्त होकर कर्तव्य का पालन करता है। उसे ही इस जीवन का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने यह भी कहा है कि कर्तव्य का पालन करते हुए व्यक्ति चाहे घर में हो या वन में वह ईश्वर को अवश्य ही प्राप्त कर लेता है और उन्होंने यह भी कहा है कि यहीं से स्वर्ग एवं मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है। जगत के पालन हार भगवान विष्णु की आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती। कथा व्यास स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने यह कहा है कि जो लोग इस कर्मभूमि में जन्म लेकर समस्त आकांक्षाओं से मुक्त होकर अपने कर्म परमात्मा स्वरूप श्री हरि विष्णु को अर्पण कर देते हैं। वो पाप रहित होकर निर्मल ह्रदय से उस अनन्त परमात्म शक्ति में लीन हो जाते हैं। कथा में पधारे सभी संत महापुरुषों को मदन मोहन शर्मा, विकास शर्मा, एवं पवन त्यागी ने फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वामी राधाकांताचार्य, आचार्य पवन दत्त मिश्र एवं युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानन्द, महंत रघुवीर दास आदि संत महापुरुषों ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मौजूद आर.एस.एस. के प्रदेश प्रभारी पदम सिंह, पुनित शर्मा एवं शकुन्तला देवी गोयल आदि शामिल रहे ।