हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में रुड़की शहर के ए ग्रेट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों को गर्मी की धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। रेलवे प्लेट फार्म नंबर एक,दो,एवं तीन पर टिन शेड बढाने के कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही रुड़की एवं लक्सर के रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्मों पर टिन शेड डालने का कार्य अति शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल तीनों प्लेट फार्मों पर साठ मीटर लंबे टीन शेड हैं। अब प्लेट फार्म नंबर एक (मुरादाबाद की ओर) पर अस्सी मीटर और (सहारनपुर की ओर) तीस मीटर एवं प्लेट फार्म नंबर दो और तीन पर (लक्सर की ओर) पर पचास मीटर और बढेगा। इस प्रकार प्लेट फार्म पर एक सौ चालीस मीटर एवं प्लेट फार्म नंबर दो पर एक सौ पच्चीस मीटर के शेड होंगे।