रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के आसपास अश्लील हरकतें करते हुए नौ महिलाओं को किया गिरफ्तार।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के आसपास खड़े होकर अश्लील हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने नौ महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोप यह है कि महिलाएँ हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपने जाल में फंसाकर होटल में ले जाकर गलत काम करती थीं। इससे पहले भी कुछ महिलाएँ इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं। बीते कुछ समय से नगर कोतवाली पुलिस को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के आसपास महिलाओं के अश्लील हरकतें करने की शिकायतें मिल रही थी। सोमवार की रात को जब मायापुर चौकी प्रभारी श्री संजीत कंडारी गश्त पर थे। तभी एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। कि कुछ महिलाएँ रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के आसपास खड़ी होकर अश्लील हरकतें कर रही हैं। और आने जाने वाले लोगों को होटल में चलने के लिए बोल रही हैं। सूचना मिलने पर संजीत कंडारी मौके पर पहुँचे। और महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सभी को मायापुर चौकी लाया गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम पवनदीप कौर पुत्री जग्गा सिंह निवासी पंजाब,ज्योति पुत्री चंदर सिंह निवासी मुरादाबाद यू.पी.कॉजल पत्नी मनीष शर्मा,निवासी सहारनपुर यू.पी.सावित्री पत्नी राजेन्द्र सिंह निवासी भूपतवाला हरिद्वार, ममता पत्नी इंद्रजीत निवासी पंजाब,गोलू पुत्री राजेन्द्र निवासी पानीपत हरियाणा, तब्बस्सुम पत्नी शकरी निवासी नजीबाबाद यू.पी.मीता पत्नी अतर सिंह और बबीता पत्नी पवन चौधरी निवासीगण लक्सर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह भी बताया है कि कुछ महिलाएँ पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुकी हैं।