पुलों का निर्माण तेजी से हुआ शुरू। March 08, 2020 • विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट। हरिद्वार। सर्वानंद घाट के पास रुके हुए पुल का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है। इस पुल का निर्माण 2010 में पूर्ण होना था। जो अभी तक अधूरा है। सिविल इंजीनियर बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस पुल का निर्माण हमने बड़ी शीघ्रता के साथ शुरू कर दिया है। आशा है कि यह पुल 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन वाहनों का आवागमन कुंभ तक ही हो पाएगा। क्योंकि इसी तरह के कई पुल और है। जिसे बनने में समय लगेगा, इसी तरह का एक पुल वीआईपी घाट एवं पंडित दीनदयाल पार्किंग के मध्य स्थित है। जिसे बनने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा।