हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। हरिद्वार के बहादराबाद गाँव में होली के अवसर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में अवैध रूप से लायी जा रही अट्ठारह पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली। कि रुड़की की ओर से अवैध रूप से कार में शराब बहादराबाद गाँव की ओर ले जायी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बी.एच.ई.एल.तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। उसी दौरान रुड़की की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने कार को लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली। तो उसमें अट्ठारह पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर थाना बहादराबाद ले आयी। पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम किशनपाल निवासी खड़खड़ी बताया। थानाध्यक्ष श्री गोविन्द कुमार जी ने यह बताया है। कि एक कार में अवैध रूप से हरियाणा से शराब लायी जा रही थी। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया एवं कार को सीज कर दिया गया।