प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए की अपील।







हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में मास्क एवं से सैनिटाइजर बांटकर हरिद्वार के व्यापारियों एवं आमजन से अपील करते हुए देश हित में आज बाईस मार्च को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री सुनील सेठी जी ने व्यापारियों को दीपिका गैस एजेंसी के हॉकर्स को, गंगा प्रदूषण इकाई के कर्मचारियों को, दुग्ध सप्लायरों को मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक किया। दूसरी तरफ प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने भी कहा कि व्यापारी अपनी देश भक्ति को निभायें एवं एक अच्छे व्यापारी होने की मिसाल कायम करें।