पड़ताल@ आखिर कौन है हेलमेट पहनकर पैदल जाने वाला युवक।

हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                     



हरिद्वार। कनखल के आशारानी हत्याकांड में सीआईयू और कनखल पुलिस एक हेलमेट वाले संदिग्ध की तलाश में सरगर्मी से जुटी है। पुलिस का मानना है कि इस हेलमेट पहनकर निकलने वाले का संबंध हत्याकांड से शत प्रतिशत है, लिहाजा उसकी खोजबीन में पूरी ताकत लगा दी है। कनखल के पहाड़ी बाजार में बुजुर्ग महिला आशा रानी बोहरा की घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया था  कि बेहद व्यस्त इलाके में किसी को भनक तक नहीं लगी। यहां तक कि पड़ोसी भी पूरी तरह से अनजान थे। कातिल हत्याकांड को अंजाम देकर शव को तख्त के नीचे ठिकाने लगाने से लेकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक ले गया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी मददगार साबित नहीं हो सके हैं। लेकिन एक ब्लू सी आईयू और कनखल पुलिस को मिला है। घटना वाले दिन एक पैदल युवक हेलमेट पहने हुए उस गली में दाखिल हुआ था। वह कुछ देर बाद फिर वापस भी लौट गया था। सीआईयू और कनखल पुलिस अब टेक्निक का इस्तेमाल कर उस संदिग्ध के धरपकड़ में जुटी हैं। सभी का फोकस अब केवल उसी पर ही है। हालांकि कोई अफसर अभी सीधे-सीधे संदिग्ध हेलमेट धारी को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हत्याकांड की गहरी जांच होगी।