हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में रविवार को मेयर के प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवं विवेक भूषण ने वार्ड नंबर पन्द्रह की विवेक विहार कॉलोनी में लोगों की शिकायतें सुनी। नमन सिन्हा ने बताया कि गली में सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया। उनके घर के परिसर में ही सीवर लाइन का चैंबर एवं पाइप का जाल बिछा दिया गया। जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर शामिल गुलाब सिंह, मदन सिंह, विजेंद्र ठाकुर, लवलीन एवं शशिकला आदि मौजूद रहे।