मनसा देवी मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ मनसा देवी मंदिर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मनसा देवी प्रबंधन ने मंदिर परिसर में विदेशी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल भारतीय श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में आ सकेंगे। लेकिन वो भी मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए यह जरुरी कदम उठाये हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। महंत श्री रविन्द्र पुरी जी ने कहा  कि संक्रमण रोकने के लिए मंदिर परिसर में लगातार सेनिटाइज का कार्य किया जा रहा है। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा एवं तरुण कुमार गांगुली ने बताया कि मंदिर में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।