हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में प्रवास कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरि जी महाराज बीती शाम मिलने आये शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी एवं महाकुंभ मेला अधिकारी श्री दीपक रावत जी के समक्ष संतों ने मनसा देवी मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जिक्र किया। श्री मनसा देवी मंदिर टरस्ट के अध्यक्ष महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ने उन्हें यह बताया है। कि हर रोज हजारों श्रद्धालु भक्तजन मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं। लेकिन सड़क मार्ग बुरी तरह से खराब होने के चलते लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहाँ हर रोज दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनसे पहले इस मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अवैध कब्जे हटाये जाने के बारे में भी मांग उठायी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गिरि जी महाराज ने भी उनकी बात का समर्थन किया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता वाला काम बताते हुए। सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं महाकुंभ मेला अधिकारी ने भी मार्ग का जल्दी निर्माण कराने की बात कही।