हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। शहर में लॉकडाउन के बाद सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां। सड़कों एवं गली मोहल्लों में घूम रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। सरकार के अपील करने के बाद भी लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार ने जनता से अपील की कि वो अपने घरों में रहें। सरकार के अपील के बाद भी लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। सरकार ने पहले ही कहा था कि कोरोना एक बहुत घातक बीमारी है। इससे बचने के लिए आप लोगों को सिर्फ अपने घरों में रहना अनिवार्य है। लेकिन लोग फिर भी सड़कों पर घूम रहे हैं। अगर लोग इसी तरह से घूमते रहे तो यहां भी चीन, इटली की तरह बीमारी फैल जाएगी। सरकार ने लॉक डाउन के समय लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस तैनात कर दी है । और निर्देश दिए हैं कि जो व्यक्ति लॉकडाउन के समय घर से बाहर निकलता है या अनावश्यक सड़कों पर घूमता नजर आता है। तो उस पर लाठी चार्ज करें पुलिस ऐसा ही कर रही है। लोगों को खदेड़ कर उनके घरों तक वापस भेज रही है।