लाॅकडाउन में स्वयंसेवकों का राहत कार्य जारी।

अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।


नर सेवा नारायण सेवा
इगलास: पूरा देश कोरोना वायरस की चौतरफा मार झेल रहा है और व्यथित है। हिन्दुस्तान का वो वर्ग जो दिहाड़ी मजदूर है, जिसके पास खाने के लिए कोई रोजी नहीं बची है और ऐसे वर्ग को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने के लिए अनेक नर सेवक, सामाजिक संगठन सामने आए हैं और भोज्य सामग्री पहुॅचा रहे हैं। इन हालातों में मदद ही एक राह है। जिसका इतंजार बेबस मजदूर वर्ग कर रहा है।
कहते हैं सेवा ही सच्चा धर्म होता है और अपने धर्म कर्म को निभाने संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इगलास नगर कार्यकारणी ने एकजुट होकर समाज के गरीब, जरुरतमंद , दिहाड़ी मजदूर लोगों की पड़ताल की और उन परिवार को खाद्य साम्रगी घरों पर जाकर वितरित की। भोज्य सामग्री में लोगों को दाल, चीनी, आटा, सरसों का तेल, आलू, मसाले आदि का वितरण किया गया।


नगर की अलग -अलग बस्तीयों में करीब 48 परिवारों में राहत भोजन सामग्री बांटी गयी। एक स्वयंसेवक ने पूछे जाने पर बताया कि इस प्रकार का राहत कार्य समाज में संकटकाल में चलता रहेगा और किसी अन्य प्रकार की सेवा की आवश्यकता अगर होगी तो स्वयंसेवक सेवा को तैयार हैं। खाद्य साम्रगी वितरित करते समय स्वयंसेवक रविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, गेंदालाल, कन्हैयालाल, योगेन्द्र सिंह, नितिन अग्रवाल, चन्द्रेशेखर, गोपाल गौड़, कृपाल सिंह, महेश, सोमेश, उदित, मनोज, जिंदल, अनिल, अशोक, अनुज, देवेन्द्र, रुपेन्द्र आदि मौजूद रहे।