कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरिद्वार जिला में लगा कर्फ्यू, सभी दुकानें बंद।
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                     

हरिद्वार। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरिद्वार जिले में लगा कर्फ्यू हरिद्वार जिले के सभी दुकाने 22/03/2020 से 14/04/2020 तक बंद रहेंगी। आवश्यक चीजों की दुकानें जैसे दवाई की दुकान, दूध की दुकान, राशन की दुकान, सब्जी की दुकान रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलेंगी। हरिद्वार का बाजार ऊनी सामान के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। मार्च महीने में होली पर बंगाल के यात्री हरिद्वार भ्रमण के लिए आते हैं। यहां से जाते समय वो ऊनी वस्त्रों को खरीदते हैं। बाजारों में अच्छी चहल-पहल होती है। हरिद्वार के व्यापारी यात्री पर निर्भर है। लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यात्रियों के हरिद्वार आने पर रोक लगा दी है। और जो यात्री हरिद्वार में है। उन्हें तुरंत हरिद्वार से बाहर भेजा जा रहा है। हरिद्वार बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है। यहां पूरे वर्ष धार्मिक लोग धर्म-कर्म करने आते हैं। कोरोनावायरस के डर से लोगों को हरिद्वार में नहीं आने दिया जा रहा है। यहां के सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है।हर की पौड़ी की आरती देश भर में प्रसिद्ध है। गंगा आरती के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुरोहित खुद आरती कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी को सहयोग करना पड़ेगा। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी को अपने घर में रहना जरूरी है। इस को फैलने से रोकने का यही एकमात्र तरीका है ।