कोरोना वायरस को धूल चटाने के लिए 25/03/2020 से 14/04/2020 तक अपने घरों में रहने के लिए सरकार ने की अपील, लगाया कर्फ्यू।
• विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार।कोरोना वायरस को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने लोगों का समर्थन मांगा है। उनका कहना है कि 3 हफ्तों में कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन यह संभव तभी है जब आप लोग हमारा सहयोग करें और अपने घरों में रहे और घरों से ना निकले। यह बीमारी छुआछूत की बीमारी है। इस बीमारी में 4 से 5 दिन तक पता ही नहीं चल पाता है। जब तक पता चलता है तब तक यह बीमारी कई लोगों में फैल चुकी होती है। इस बीमारी पर विजय पाने का एकमात्र तरीका यही है कि किसी से मेलजोल ना करें सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में रहे। इसीलिए सरकार ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है। सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाती है। जिससे लोग राशन, सब्जी और आवश्यकता का सामान ले सके। दूध की दुकानें एवं दवा की दुकानें खुली रहेंगी, इसके अलावा सभी दुकाने सुबह 10:00 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी। प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है, और जगह-जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई है। जिससे लोग सड़कों पर ना घूम सके।