खांसी, जुकाम है तो नहीं बनेगा आधार कार्ड।



हरिद्वार (उत्तराखंड) से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                 


हरिद्वार/रुड़की। यदि आपको खांसी है और डाकघर या बैंक में आप आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं तो आपका आधार कार्ड नहीं बनेगा। इसके लिए आपको अगली तारीख पर आधार कार्ड बनवाने के लिए आना होगा। अभी तक लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 1 से 2 महीने पहले नंबर लेना पड़ता था। फिर निर्धारित नंबर पर जाने के लिए भी सुबह से ही लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। वहीं अब आधार कार्ड पर कोरोना वायरस का साया पड़ने लगा है। अब उन लोगों का आधार नहीं बनेगा जिन्हें खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो। मुख्य पोस्ट मास्टर आरडी रतूड़ी ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आदेश पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई बीमार है और उसे सर्दी जुकाम है तो उसका आधार कार्ड नहीं बनेगा। ऐसे व्यक्ति को अपना आधार बनाने के लिए दोबारा से टोकन लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह कदम उठाए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए भी नए आदेश जारी किए गए हैं। अब केवल 4 लोगों को ही आधार कार्ड बनाने के लिए अंदर बुलाया जा रहा है। बाकी अन्य लोगों को बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मशीन को सैनिटाइज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर में आने वाले लोगों को अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोकर या सैनिटाइजर से हाथ धोकर आना चाहिए। जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।