जिले में नहीं खुलेंगे क्लब, सिनेमा एवं जिम।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


हरिद्वार (उत्तराखंड)।हरिद्वार में कोरोना वायरस के फैलने की आशंकाओं के चलते जनपद में क्लब, सिनेमाघर, जिम आदि को इकत्तीस मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, मंदिर आदि सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा लोगों को अधिक समय तक न ठहरने के निर्देश दिए गए। इसका पालन पुलिस प्रशासन के अधिकारी कड़ाई से लागू करायेंगे। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर जी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन के निर्देश पर गाइड लाइन जारी की है। शासन ने परे प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया है तथा इससे बचाव के लिए उत्तराखण्ड महामारी रोग अधिनियम नियंत्रण कोविड 19..2020 लागू कर दिया गया है। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं फैलने से रोकने के लिए राजकीय एवं निजी कार्यालयों और अन्य कार्य स्थलों की व्यवस्था के लिए कार्यालय पटल पर सेनिटराइजर रखने के निर्देश दिए गये। कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर शिकायत प्रकोष्ठ बनाते हुए। वहाँ पर शिकायत पेटिका लगवाई। ताकि लोग अपनी शिकायत एवं सुझाव उसमें डाल सकें। उन्होंने कार्यालयों को साफ एवं स्वच्छ रखने, बैठकों अथवा समारोह का आयोजन स्थगित करने के निर्देश दिए। खांसी जुकाम,अथवा सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले कर्मचारियों का कार्यालय में न आने दिए जाने के लिए कार्यालय के सभी वॉशरूम में साबुन, हैंडवाश एवं सनिटाइजर रखने का परामर्श दिया।