होटलों में ठहरे हुए विदेशियों की जांच करने के लिए पहुंचे अफसर।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।



उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में सी.एम.ओ.डॉ.सरोज नैथानी जी ने जिला पर्यटन अधिकारी के सहयोग से होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की सूची मांगी एवं इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच की। हरिद्वार के होटलों में ठहरे हुए चौदह विदेशी नागरिकों की शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को सूची सौंपी गयी। इसमें कनाडा के छह, न्यूजीलैंड के एक, तनजानिया से एक, फिजि से दो, आस्ट्रेलिया से एक एवं ग्रेट ब्रिटेन से तीन नागरिक हरिद्वार पहुंचे। सूची मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हरिद्वार के विभिन्न होटलों में पहुँची एवं सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग की। सभी जांच में सही पाये गये। इसके अलावा विदेशों से यात्रा करके लौटे हरिद्वार के बत्तीस यात्रियों की सूची शासन ने सी.एम.ओ.कार्यालय को सौंपी।सी.एम.ओ.डॉ.सरोज नैथानी जी ने यह भी बताया है कि विदेश से लौटकर आए सभी लोगों से संपर्क कर उनके आवासों पर पहुँच कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी जायेगी। इनकी स्क्रीनिंग अट्ठाइस दिनों तक जारी रहेगी।