हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होली के पर्व को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं भाईचारा क़ायम रखने के उद्देश्य से चौंकी बाजार बहादराबाद परिसर में थाना प्रभारी श्री गोविन्द कुमार जी ने लोगों के साथ शांति बैठक की। और इसके साथ साथ थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार ने होली के त्योहार को शांति पूर्वक मिल जुलकर मनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा है कि होली के पर्व के दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचाते पाया गया। तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मौजूद रविन्द्र सैनी,ओमकार सिंह,वसीम,नीरज चौहान एवं कृष्ण जाटव आदि शामिल रहे।