हील सोसाइटी ने कोरोना से बचाव हेतु मास्क व अन्य जरूरी सामान प्रशासन को भेंट किया।
बस्ती। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सहयोग देने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को हील सोसाइटी की ओर से पात्रों में वितरण के लिए मास्क,सेनेटाइजर,खाद्य पदार्थ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।

अध्यक्ष अरुणेश त्रिपाठी ने कहा कि सोसाइटी का प्रयास होगा कि जरूरत पड़ने पर और अधिक सहयोग किया जाए। सोसाइटी के पदाधिकारी,सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सहयोग कर रहे हैं। इसी दिशा मे संस्था द्वारा जिलाधिकारी को 150 सैनिटाज़र,50 मास्क,सूखे राशन के 50 पैकेट प्रत्येक में दाल,चावल, आटा, नामक एवं मसाला आदि उपलब्ध कराया गया है।