हवा भरते समय मिस्त्री की मौत।

हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                     


हरिद्वार बहादराबाद। थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में टायर में हवा भरते हुए एक मिस्त्री की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि अलीपुर निवासी आलोक पुत्र लखनलाल अपनी टायर पंचर की दुकान पर एक ट्रैक्टर ट्राली के पहिए में हवा भर रहा था। इस बीच पहिए में हवा अधिक भर जाने से पहिए का रिम जोर से फट गया । इसकी चपेट में आने से उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करनी चाही तो लोगों ने पोस्टमार्टम रोकने की गुहार की। इस पर कुछ लोग डीएम से पोस्टमार्टम ना करने की अपील करने रोशनाबाद चले गए। पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया।