हरिद्वार शहर के हरकीपौड़ी तक जाने वाले सभी रास्तों पर बनेंगे जूता स्टाल।


हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में शनिवार को महाकुंभ के मद्देनजर चल रहे विकास कार्यों के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरकीपौड़ी तक जाने वाले सभी रास्तों पर जूता स्टाल बनाए जाने की योजना तैयार हुई।

इस दौरान हरकीपौड़ी सहित आसपास के सभी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय भी लिया गया। महाकुंभ मेलाधिकारी श्री दीपक रावत जी ने यह भी बताया है कि हरकीपौड़ी क्षेत्र में सोलर लाइट एवं आधुनिक शौचालय लगवाए जाऐंगे। और उन्होंने बताया है कि हरकीपौड़ी पर क ई एजेंसियां महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके अलावा अंडर ग्राउंड केबलिंग नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य एवं सीवरेज संबंधित कार्य काफी तेजी के साथ चल रहे हैं। बैठक में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। महाकुंभ मेलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरीश पांगती एवं अनंत सैनी आदि मौजूद रहे।