हरिद्वार में ब्रेड से लदे वाहन का किया गया चालान,आर.सी.भी ली रख।
• विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान चंडी घाट चौक पर अनुमति न होने का हवाला देकर ट्रैफिक पुलिस ने ब्रेड से लदे एक वाहन का चालान काट दिया। यही नहीं पुलिस ने वाहन की आर.सी.भी जब्त कर ली। जब मामला सी.ओ.सिटी श्री अभय प्रताप सिंह जी तक पहुंचा तो चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान को फटकार लगाई गई एवं वाहन चालक को आर.सी.लौटाकर चालान निरस्त किया गया। लॉक डाउन के दौरान आम लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सबसे बड़ी चुनौती है ऐसे में खाद्य सामग्री की सप्लाई पर कोई रोक नहीं है। शनिवार की सुबह कनखल की कृष्णा नगर कालोनी निवासी ब्रेड के थोक विक्रेता पवन कुमार के चालक राजकुमार शर्मा निवासी नाथनगर ज्वालापुर ब्रेड लादकर उत्तरी हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। चंडी घाट पर पहुँचते ही ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई.ने वाहन को रोककर अनुमति मांगी जब चालक ने इनकार किया तो ए.एस.आई.ने चालान काटकर आर.सी.अपने पास रख ली। आरोप यह है कि ए.एस.आई.ने बिना अनुमति के निकलने पर वाहन सीज करने की धमकी भी दी। जब इसकी जानकारी सी.ओ.सिटी श्री अभय प्रताप सिंह जी को मिली तो उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया उच्चाधिकारियों ने भी जवान को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद चालक को आर.सी.लौटाकर चालान निरस्त कर दिया गया। सी.ओ.सिटी अभय प्रताप सिंह जी ने यह भी बताया है कि सभी को हिदायत दी गई है कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में लगे वाहनों को न रोके जायें।