हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में दस दुकानदारों पर लगाया बीस हजार रुपये का जुर्माना।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।



हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य के नेतृत्व में नगर निगम के सफाई निरीक्षकों ने बकरा मार्केट ज्वालापुर में छापा मारा। छापा पड़ते ही व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। कई मांस विक्रेता दुकानें बंद करके भाग गए। बकरा मार्केट में साफ़ सफाई की व्यवस्था बहुत ही बदहाल थी। वहाँ दुर्गंध के चलते खड़ा होना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। छापा कार्रवाई के दौरान दस दुकानदारों को मौके पर ही पकड़ लिया। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मांस विक्रेताओं से लाइसेंस एवं जिस स्लाटर हाउस से मीट लाए हैं। उसका प्रमाण दिखाने को कहा। कोई भी मांस विक्रेता वह न लाइसेंस दिखा पाए। और न ही स्लाटर हाउस से मीट लाने की पर्ची दिखा पाए। इन दुकानों पर पॉलिथीन भी पायी गयी। इस पर  स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों को चालान कर जुर्माना करने का निर्देश दिया। सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, श्री कांत, अर्जुन सिंह,एवं सुनीत कुमार ने दस दुकानदारों का चालान कर बीस हजार दो सौ रूपये का जुर्माना वसूला। डॉ.हेमंत आर्य ने यह भी चेतावनी दी कि फिर कभी दोबारा बिना लाइसेंस एवं स्लाटर हाउस की पर्ची न होने पर मीट बेचते पाए गये। तो उनकी दुकानों को सील कर दिया जायेगा।