हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में दोपहर एक बजे तक की छूट मिलने पर शहर के बाजारों में औसतन भीड़ रही। इसके साथ ही समाजिक दूरी का पालन होता भी नजर आया लेकिन सस्ते गल्ले की दुकानों पर लम्बी लाइनें लगी रही। सब्जी मंडी में सब्जी की आवक कम रही लोकल सब्जियां भी कम आयी और आलू के भाव बत्तीस रुपये तक रहे वहीं बाजार में आटे की कमी बरकरार रही। ग्रामीण क्षेत्रों की चक्कियों पर शहर के लोग पहुंचे शनिवार को बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही। किरानों की दुकानों पर तो मात्र एक दो ही ग्राहक नजर आए दूध,सब्जी की दुकानों पर भी औसतन भीड़ रही। फलों के फड़ों का भी यही हाल रहा सब्जी और फल विक्रेता गलियों में बेचते रहे। प्रमुख किरानों की दुकानों पर आटा सुबह दस बजे के बाद न मिल सका लोग आटा चक्कियों पर जब पहुंचे तो वहाँ पर केवल लोगों के द्वारा गेंहू को ही पीसते मिले। डी.एस.ओ.श्री के.के.अग्रवाल जी ने यह भी बताया है कि टीमें बाजार में गयी एवं किसी भी स्थान पर कालाबाजारी या महंगे रेट पर सामान बेचता नहीं मिला।
हरिद्वार के बाजारों में कम एवं राशन की दुकानों पर लगी अधिक भीड़।