हरिद्वार का मायापुर बनेगा स्वच्छता का मॉडल वार्ड।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

हरिद्वार (उत्तराखण्ड)। हरिद्वार में नगर निगम परिसर क्षेत्र का मायापुर वार्ड स्वच्छता का मॉडल वार्ड बनेगा। नगर आयुक्त श्री नरेन्द्र सिंह भंडारी जी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मायापुर क्षेत्र की राजीव नगर कालोनी एवं टंकी नंबर छह स्थित कालोनी में घर घर जाकर वहां के लोगों को जागरूक किया। इन कालोनियों में अधिकतर नगर निगम के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी रहते हैं। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी ने उन्हें कूड़ा नियमित रूप से के.आर.एल.को देने के लिए समझाया। इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी है। कि यदि कोई यूजर चार्ज नहीं देगा। तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कर्मचारियों के वेतन से यूजर चार्ज का पैसा काटने की भी चेतावनी दी। टंकी नंबर छह के पास जल संस्थान कार्यालय के बाहर कागज बिखरे हुए पड़े देखकर। नगर आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाने के साथ साथ जुर्माना करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर शामिल वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हेमंत आर्य, सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सुनित कुमार,के.आर.एल.के प्रबंधक मनोज शर्मा,एवं सुपरवाइजर मनोज कुमार गिरि आदि मौजूद रहे।