घर में रहकर करें माता रानी की आराधना।

हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।



हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि सौभाग्य तभी संभव है जब व्यक्ति की काया निरोगी हो। निरोगी काया ही भौतिक सुखों का लाभ ले सकती है। शिव शक्ति भवन में स्थित शीतला माता मंदिर में नवरात्र पूजन के दौरान श्री महेंद्र रविंद्र पुरी ने कहा कि सभी को घर बैठकर नवरात्रों में मां भगवती की आराधना और सुख समृद्धि की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जिस कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। उसे देखते हुए इन नवरात्रों का विशेष महत्व है। हमें ध्यान रखना होगा कि लाकडाउन सभी आम जनों के निरोगी रहने के लक्ष्य से लागू किया गया है। अतः एकांत में भगवती अर्चना का लाभ प्राप्त करें और लाकडाउन के नियमों का पालन करें। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी ने कहा है कि देवी प्रकृति में समाई सकती है। इसके रूप और शक्ति का कोई बखान नहीं कर सकता। मां की शक्ति से ही जल्द समूचा विश्व कोरोना की इस महामारी से मुक्त होगा।