हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला के लिए हरिद्वार पुलिस संकटमोचन बनकर सामने आयी। पुलिस ने ई-रिक्शा की मदद से तुरंत गर्भवती महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को गऊघाट के पार्षद अमन गर्ग ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि जोगिया मंडी में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी एवं हरकीपौड़ी चौंकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी जी के निर्देश पर पुलिस तुरंत पहुँच गयी। महिला कांस्टेबल रजनी एवं कांस्टेबल मुकेश डिमरी ने तुरंत एक ई रिक्शा बुलाया और महिला आंचल पत्नी पारस निवासी जोगिया मंडी को महिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह बताया है कि महिला का इलाज महिला अस्पताल में चल रहा है।