उत्तराखण्ड हरिद्वार।हरिद्वार में बुधवार को अंजनी फाउंडेशन की ओर से बैराज कालोनी घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राने ने फाउंडेशन के स्वयंसेवियों के साथ मिलकर गंगा में बह रहे कचरे को बाहर निकाला एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर शामिल अनिमेष कुमार, मयंक गुप्ता, जिया शर्मा, सुधांशु सैनी,एवं दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे।