एक महीने से खुदी हुई है सड़क, लोगों ने मेयर को बुलाया।
• विजयदूत न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में सड़क निर्माण के लिए खुदाई करने के एक महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। नाराज लोगों ने मेयर श्री मति अनीता शर्मा जी को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की। मौके पर पहुँचे मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने ठेकेदार को फोन कर निर्माण कार्य करने से पूर्व मलवा उठाने को कहा। लेकिन ठेकेदार ने बाद में अपना मोबाइल नंबर आफ कर दिया । ज्वालापुर में वार्ड नं.38 मेहतान मोहल्ले में कीर्तिपाल गली के निर्माण का कार्य पिछले एक महीने पहले विधायक आदेश चौहान एवं पार्षद पति अंकुर मेहता ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया था। निर्माण के लिए ठेकेदार ने सड़क की खुदाई की थी। सड़क खोदकर छोड़ दिये जाने से मलबा तक नहीं उठाया।