अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने होली मिलन का उत्सव इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित किया। जहां पर अनेक छात्र/छात्राओं ने आपस में एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाकर होली खेली और होली मिलन पर्व का एक साथ मिल कर आन्नद उठाया। होली रंग में रंगे छात्र/छात्राओं ने पहले खूब होली एएमयू में खेली, फिर सभी एकत्र होकर चुंगी स्थित मंदिर पर पहुंचे, वहां भी बडे हर्षोउल्लास के साथ होली खेल जश्न मनाया, आपस में गले मिलकर एक दुसरे को होली की बधाई दी। इस मौके पर छात्र नेता आदेश चैधरी, अनुपम शर्मा, आदित्य चैधरी, अमन शर्मा, अजय, मेहुल, विनय, अक्षरा, सचिन, भुपेन्द्र सिंह, विवके, विनीत, सहित सैकडों विद्यार्थी शमिल रहे।
------------------------------------------------------समाचार, लेख एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें।सौरभ पाठक (ब्यूरो प्रभारी) अलीगढ़ मंडल Mobile No. 9012400269 -----------------------------------------------------