दुकान में आग लगने से हुआ लाखों रुपए का नुकसान।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।

उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के बुग्गावाला गाँव में एक मिठाई की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं पुलिस मौके पर पहुँचे। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बमुश्किल काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बुग्गावाला क्षेत्र स्थित हरीपुर टोंगिया गाँव निवासी पंकज कुमार की बुधवाशहीद गाँव में मिठाई की दुकान है। रविवार की रात दुकानदार रोजाना की तरह दुकान बढ़ाकर घर चला गया। रात्रि में लगभग ढाई बजे के आसपास दुकान के अंदर से धुंआ उठ रहा था। इसी बीच रात में गश्त कर रही पुलिस ने दुकान में धुंआ उठता देखा। देखते ही देखते दुकान से आग की ऊंची लपटें निकलने लगी। पुलिस ने शोर मचा कर ग्रामीणों को जगाया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों एवं पुलिस ने किसी तरह बमुश्किल काफी कोशिशों के बाबजूद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान एवं तीन हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो चुके थे। पुलिस ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही रात में दुकान मालिक मौके पर पहुँचे। और जानकारी ली। वहीं अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया। एस.ओ.श्री दीप कुमार जी ने यह भी बताया है। कि अभी तक आग के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया। तहरीर आने पर मामले की जांच की जायेगी।