हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के सलेमपुर गाँव में ओवर रेट एवं समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान खोल कर बैठे दुकानदारों पर रानीपुर पुलिस ने कार्रवाई की। इसके साथ ही दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट जी ने यह भी बताया है कि सूचना मिली कि सलेमपुर गाँव में किराना की दुकान पर ओवर रेट वसूले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद इरशाद निवासी गोविन्द पुर दादूपुर की दुकान पर छापा मारा। दूसरी ओर समय अवधि समाप्त होने के बाद भी दुकान खोल कर बीड़ी सिगरेट बेच रहे दुकानदार विनय निवासी विष्णु लोक कालोनी को भी पकड़ा गया। कोतवाली प्रभारी ने यह भी बताया है कि इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।